
पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी एवं श्री संजय दुवे थाना प्रभारी नादन देहात के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही
घटना विवरण- दिनाँक 30/01/24 को रात्रि करीब 02 बजे थाना प्रभारी मैहर को सूचना मिली कि केजेएस फैक्ट्री पुलिया के पास बिजली के खंभे के नीचे काफी भीड़ लगी हुई है एवं ताश के पत्तो के साथ हार- जीत की बाजी लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगो मे काफी दहशत का माहौल उत्पन्न है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मैहर द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत उनके द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी नादन के साथ संयुक्त रूप अलग-अलग टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए केजेएस फैक्ट्री पुलिया के पास छापा मारा।