नेशनल जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा किया गया भ्रमण।

mindnews.org
2 Min Read

आज दिनाँक 28/01/2024 को नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों के द्वारा छतरपुर जिले के विकासखंड राजनगर में कूटने समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम पंचायत धमना के ग्राम टोरिया का भ्रमण किया।

जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन भारत सरकार, पेयजल और स्वच्छता प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण कुमार जी, निदेशक जल जीवन मिशन श्री रंजीत कुमार जी, मध्यप्रदेश जल निगम के प्रबंध संचालक श्री के. वी. एस. चौधरी कोसलानी, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री के. के. सोनगरिया, जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय दिवाकर, महाप्रबंधक श्री लखन लाल तिवारी, पन्ना पीआईयू से महाप्रबंधक, शिवम सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन यंत्री श्री संजय कुमरे,एसडीओ श्री संचित क्षेत्रपाल, श्रीमती सूची जैन, भंवर सिंह, प्रबंधक जन सहभागिता, सुशील सलाम, प्रबंधक तकनीकी, राघवेन्द्र सिंह, उपप्रबंधक तकनीकी, एसक्यूसी, टीपीआई, जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यात्रिकी से अन्य अधिकारी/कर्मचारीयों की भी उपस्थिती रही। अधिकारियों ने ग्राम टोरिया के बच्चों तथा ग्रामीणों से वर्तमान में पेयजल स्त्रोत के बारे में जानकारी ली तथा पेयजल का समुचित उपयोग,संरक्षण तथा गुणवत्ता के बारे में चर्चा की,साथ ही ग्राम जल एव स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यो से योजना के बारे में जानकारी लिया।

सहायक सचिव पेयजल और स्वच्छता प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण कुमार को ग्रामीण महिलाओं ने FTK किट के माध्यम से जल का परीक्षण करके दिखाया गया। अधिकारियों को जल जीवन मिशन के दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित भी किया गया। समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम को योजना से जोड़ने के लिए अधिकारियों एवम् मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।


Share This Article
Share via
Copy link