आखिर किस मामलें में प्रभारी सीएमओं एवं थाना प्रभारी हुए निलम्बित

mindnews.org
2 Min Read


उज्जैन जिले में सरदार वल्लभ भाई की मूर्ति तोड़ी

न्यूज़ :-उज्जैन
नगर परिषद माकड़ौन में मूर्ति की स्थापना अवैधानिक रूप से की गई थी यह बात को जांच में स्वीकारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (मूल पद उपयंत्री) संजय मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया वहीं एसपी सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी माकड़ौन भीमसिंह देवड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया पूरा मामला यह है कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति तोड़े जाने की घटना आज सुबह एवं सोशल मीडिया में वायरल दिखी और उज्जैन जिले की केमाकड़ौन में घटित हुई, जिसमें माकड़ौन के मंडी गेट के समीप सरदार वल्लभ भाई की मूर्ति लगी हुई है,

जिसे दूसरे पक्ष ने आज सुबह ट्रैक्टर चला कर तोड़ दिया, उनकी मांग है कि यहां पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए,,पाटीदार समाज यहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की और मालवीय समाज इस शासकीय जमीन पर डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित चाहता है

इसी मुद्दे को लेकर आज सुबह एक पक्ष ने ट्रैक्टर चलाकर मूर्ति तोड़ दी,घटना के बाद पाटीदार(पटेल) समाज और मालवीय समाज जन आमने-सामने हो गए और एक दूसरे को वही घटना क्षेत्र में पथराव,कर वाहनों में तोड़ फोड़ की घटना घटित हुई,इस मामले की जानकारी पर उज्जैन से तमाम आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा दोनों पक्षों से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की,और घटना विवाद पर काबू किया वही पुलिस के अनुसार स्थिति सम्मान हो गई हैं मार्केट एवं दुकाने संचालित हैं यातायात भी सहज हो गया हैं |

Share This Article
Share via
Copy link