
छतरपुर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एक अनोखी दिशा देखी
मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति आमजन एवं स्कूली,कॉलेज के छात्रों को किया गया जागरूक
खाद्य एवं औषधि विभाग की मोबाईल वैन ने लोगों को जानकारी दी और जागरूक किया
छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा संचालित संभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला के पाँच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में मिलावटी खाद्य पदार्थों के संबंध में जन जागरूकता करतें हुए जानकारी दी जिसमें रविवार को गढ़ीमलहरा स्थित बस स्टैण्ड पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पहचानने के साधारण एवं घरेलू तरीके बताए गए तथा निजी स्कूल में बच्चों को स्पॉट टेस्टिंग के माध्यम से मिलावटी खाद्य पदार्थ पहचानने के तरीके बताकर अवेयरनेस प्रोग्राम व ट्रेनिंग कराई गई। साथ ही बड़ामलहरा बस स्टैण्ड, अस्पताल परिसर, जनपद परिषद में जन जागरुकता कर अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया और छतरपुर में चौक बाजार, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल परिसर में तीन जागरूकता प्रोग्राम किए गए। मंगलवार को महाराजा कॉलेज छतरपुर में छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट जांच करने के उपाय समझाए गए तथा ट्रेनिंग कराई गई। साथ ही बुधवार को सागर रोड छतरपुर में मोबाइल लेब के द्वारा दूध एवं दूध से बने पदार्थों की जांच की गई तथा जन जागरुकता की गई। मोबाइल लेब में भ्रमण के दौरान एनालिस्ट सौरभ भारद्वाज एवम खाद्य सुरक्षा अधिकारी छतरपुर उपस्थित रहे।
हिंदी माइन्ड न्यूज़ समाचार पत्र
संपादक
(मनीष खटीक)
9131394566