रेलवे की तीसरी लाइन के भू-अर्जन के समस्त प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें :- कमिश्नर डॉ. रावत

mindnews.org
2 Min Read

तीसरी लाईन के भू-अर्जन के समस्त प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश सागर संभागायुक्त (कमिश्नर) डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बीना-कटनी तीसरी रेलवे लाईन एवं ललितपुर-सिंगरौली नई रेलवे लाइन निर्माण परियोजना में भूमि-अर्जन के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में दिए।

इस अवसर पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. एवं पन्ना कलेक्टर श्री हरजिंदर सिंह, सागर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जबलपुर, भोपाल के रेलवे अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि बीना-कटनी तीसरी रेल लाइन एवं ललितपुर- सिंगरौली नई रेलवे लाइन निर्माण परियोजना में जो भी भूमि अर्जन के प्रकरण लंबित हैं, उनका निराकरण तत्काल करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बीना-कटनी रेलवे तीसरी रेलवे लाइन के अंतर्गत रंगोली पाली तोड़ा गौतमिया ईश्वरवारा खेरा, सलैया, हिरण छिपा, सेमरा, लहरिया जरूआखेड़ा, बरधा, घटियारी बडोरा सिलोदा सुमरेड़ी लीदोरा खुर्द ग्रामों में जो भी भूमि अर्जन के प्रकरण लंबित है उन्हें तत्काल निराकृत करें।

कमिश्नर डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि जिन भू-अर्जन के कार्यों में आपसी सहमति है उनका निराकरण तत्काल करें एवं जिन प्रकरणों में आपसी सहमति नहीं है उनमें सहमति बनाने के लिए प्रयास करें । तत्पश्चात अवार्ड पारित करें। उन्होंने कहा कि सतना पन्ना क्षेत्र के अंतर्गत जो भी पन्ना जिले के भूमि अर्जन के प्रकरण लंबित हैं उनका भी निराकरण करें। और भूअर्जन के साथ भू. नामांतरण के प्रकरणों का भी जल्द निराकरण किया जाए
संपादक
हिंदी माइन्ड न्यूज़ समाचार पत्

Share This Article
Share via
Copy link