जिलेभर में हुए धार्मिक कार्यक्रम, अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया गया

छतरपुर शहर के श्री मोटे के महावीर मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ
छतरपुर शहर के हर मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर अयोध्या में रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा शुभ अवसर पर छतरपुर जिले में पूरी भव्यता के साथ मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर का वर्चुअली सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम आयोजन छतरपुर शहर में स्थित श्री मोटे के महावीर मंदिर परिषर में किया गया।
मंदिर में सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया तथा पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, कलेक्टर संदीप जी.आर., एसपी अमित सांघी, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार, रंजना यादव, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
