अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन सदियों तक याद किया जाएगा :- परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री

mindnews.org
2 Min Read

खजुराहो में अयोध्या श्रीराम मंदिर से सीधा प्रसारण दिखाया गया

News – खजुराहों
विश्व पर्यटक नगरी खजुराहों में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या में रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर छतरपुर जिले में पूरी भव्यता के साथ मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में खजुराहो में भगवान मतंगेश्वर मंदिर के सामने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वर्चुअल लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही ब्रह्मकुमारी आश्रम खजुराहो द्वारा श्री राम दरवार की झांकी सजाई गई और भजन गायक खनिज देव चौहान द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटैरिया, नगर परिषद खजुराहो अध्यक्ष अरूण अवस्थी, डीईओ शिक्षा विभाग एम.के. कोटार्य, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं मलखान सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ दिन हम सभी के लिए बड़ा ही गौरवपूर्ण क्षण है जो सदियों सदियों तक याद किया जाएगा। उन्होंने भगवान मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के चलते ही हम भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं और 500 वर्ष का वनवास आज खत्म हो रहा है।
संपादक
हिंदी माइन्ड न्यूज़ समाचार पत्र
(मनीष खटीक)
9131394566

Share This Article
Share via
Copy link