चित्रकोट निर्मोही अखाडा रामघाट से आए मुख्य पूज्य महंत श्रीशिवरामदास महाराज जी की मौजूदगी में चरणपादुका मंदिर अखाड़े के महन्त श्रीरामचरण दास को नियुक्त किया
श्री श्री 1008 श्री शिलोचन दास जी की पुण्यतिथि पर भण्डारा कन्या भोज कर सामुहिक सभी साधु ,संतों ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ :- छतरपुर सिंहपुर
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत लवकुशनगर रॉड पर स्थित हैं चरणपादुका निर्मोही अखाड़े का दैव्य मंदिर हैं यहाँ संतो के समागम से धर्म ,कर्म,एवं आध्यात्मिक दृष्टि की ऊर्जा दिखी वही पूज्य सन्तों की मौजूदगी से सनातन संस्कृति परंपरा व आध्यात्मिक संगम दिखाई दिया सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए संत ,मंहतो के त्याग का स्वरूम ही सच्ची ईश्वर श्रद्धा एवं धर्म निष्ठा हैं जिसका एक स्वरूप मध्यप्रदेश के बुंदेलखंडक्षेत्र में जलियांवाला बाग कहे जाने वाले चरणपादुका के समीप स्थित मंदिर में चित्रकोट निर्मोही अखाड़े से आए पूज्य मुख्य महंत श्री शिवराम दास जी की मुख्य मौजूदगी में चरणपादुका मंदिर अखाड़े के लिए मंहत श्री रामचरण दास जी को पहली कंठि माला पहनाकर आशीर्वाद देकर नियुक्त किया इसके बाद के पूर्व महन्त श्री श्री 1008 श्री शिलोचन दास जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इसी तरह सोमवार को ग्राम सिंहपुर के पास शाहिद स्मारक चरणपादुका अखाड़े मंदिर में भागवत पूजन कन्या भोज भंडारा एवं देवी पाठ भजन मन्त्रों से मंदिर के लिए महन्त एवं पुजारी की नियुक्ति की गई मुख्य बात यह रही कि यहाँ बड़े -बड़े साधु संतों का एक साथ समागम हुआ जिससे क्षेत्र के लोगों में सनातन धर्म भक्ति जागृत हुई वहीँ इस मौके संत समाज के राज्य मंत्री कमलेश मगर्ज बब्बा जी , घनश्याम महाराज और छतरपुर संकट मोचन हनुमानजी के मंहत राजूलोचन जी महाजन ,मंदिर हनुमान टौरिया के कौशल दास जी महाराज, रामेश्वर दास ,रामु महाराज, और अन्य बड़े -बड़े संतों का एक बड़ा समागम दिखाई दिया