बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय ने जिले में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, शालाओं, छात्रावास एवं संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया।बाल विकास परियोजना क्षेत्र राजनगर क्रमांक 02 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 06 एवं बमीठा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आँगनाड़ी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बच्चों की उपस्थिति मिली, वही कही पर आंगनवाड़ी में बच्चे खेलते हुए पाए गए। आंगनवाड़ी केंद्रों की पंजियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क एप्लीकेशन में प्रविष्टि का अवलोकन किया गया। श्री पांडेय द्वारा अपने समक्ष बच्चे का वजन भी करवाया गया एवं पोषण मटका और आंगनवाड़ी में प्रदाय किये जा रहे सांझा चूल्हा योजनान्तर्गत भोजन मेन्यू अनुसार प्रदाय किये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके पश्चात उन्होंने राजयश्री शिशु गृह का निरीक्षण किया। यहां बच्चों के भोजन व्यवस्था, उनके आवास की जानकारी ली गयी। यहां से वे संतुष्ट दिखे। उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस गृह में 7 बच्चे मिले, साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था देखने को मिली। श्री पांडेय द्वारा शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं छात्रावास का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान छात्रों को बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी
बाल अधिकार कानून का हनन होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करने बच्चों को प्रेरित किया गया
बाल अधिकार आयोग के सदस्य श्री पाण्डे ने बच्चों को अपना मोबाइल नंबर भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर साझा किया गया और विद्यालय में उपस्थित स्टाफ को बाल अधिकार कानून का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बीआरसी राजनगर को निर्देश दिए गए की विद्यालय में किसी भी प्रकार से विद्यार्थियों के बाल अधिकार का हनन न हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान महिला बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, सहायक संचालक जीतेन्द्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती सुषमा अहिरवार एवं शिक्षा विभाग से बीआरसी अतुल चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
संपादक
हिंदी माइन्ड न्यूज़ समाचार पत्र
मनीष खटीक
मो.9131394566
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने छतरपुर जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों एवं छात्रावासों का निरिक्षण किया- माइंड न्यूज छतरपुर
