मातृ शिशु एवं बाल पोषण व्यवहारों में होगा सुधार

mindnews.org
1 Min Read

कलेक्टर के निर्देशन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में शिशु मृत्युदर एवं कुपोषण कम करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन सोमवार को ऑडिटोरियम छतरपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार द्वारा दीपप्रज्जवलन कर किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य संस्थागत एवं सामुदायिक हस्ताक्षेपों का क्रियांवयन कर स्तनपान तथा शिशु बाल आहार पूर्ति व्यवहारों पर निरंतर जन जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यशाला में जिले के जनपद पंचायतों के सीईओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, सीडीपीओ, सीएचओ, सुपरवाइजर महिला बाल विकास, काउंसलर, ट्रैनर आरकेएसके, एफडी एनआरसी एवं मेडिकल ऑफिसर शामिल रहे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीएम राजेन्द्र खरे सहित डीआईओ, डीएचओ उपस्थित रहे। कार्यशाला में आईआईटी मुंबई की डॉ. रूपल दलाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुपोषित बच्चे, हार्ड अटैक, सुगर कोलेस्ट्रॉल सहित स्वस्थ रहने के विभिन्न तरीके बताये गए।
उल्लेखनीय है कि उक्त पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत जिले के समस्त स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा ऑनलाइन एचएसटी वीडियो का उपयोग कर गर्भवती, धात्री माताओं के पोषण सुधार तथा शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यवहारों पर मूलभूत उन्मुखीकरण किया जायेगा।

Share This Article
Share via
Copy link