अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने सभी ग्रामीणों का मन मोहा*मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रनगर के माँ गायत्री मंदिर प्रांगण में 25 तारीख को विशाल कलश यात्रा रैली सुंघोष के साथ *24 कुंडली गायत्री महायज्ञ* का शुभारंभ किया गया था
जिसमें ग्राम की मातृ शक्ति के द्वारा पूरे नगर भ्रमण कर देव गीतों के साथ देव आवाहन किया और वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज से आई टोली का स्वागत अभिनंदन पुष्प वर्षा कर किया गया वहीं द्वितीय दिवस 24 कुंडली यज्ञ किया गया जिसमें 33 कोटि दैवी देवताओं का आवाहन कर पूजा अर्चना की और यज्ञ वेदी तत्व वेदी पूजन भी किया गया वहीं तृतीय दिवस भी यज्ञ वेदी पूजन हवन के साथ कार्यक्रम के द्वितीय पड़ाव में भव्य दीप यज्ञ कर देव मंच मंदिर प्रांगण को प्रज्वलित कर देव आराधना, देव शक्ति आराधना के साथ भक्ति का अद्भुत दृश्य से लोगों का मन मोह लिया एवं भजन, गायन भी ने भी लोगों के बीच हृदय प्रिय लगा कई भजनों को सुन लोगों की आंखे हुई नम वही यज्ञ का समापन चतुर्थ दिवस किया गया जिसमें ग्राम के सभी ग्रामीणों ने यज्ञ वेदी में पूर्ण आहुति दे कर देवों से विदाई दी और अखिल विश्व एवं भारत देश में सुख,शांति, समृद्धि एवं उन्नति बनी रहे साथ ही देश ,नगर,ग्राम के समस्त विनाश कारी विकारों का नाश हो और हर घर में खुशी हो सभी स्वस्थ रहे इसी अनेकों कमान से परिपूर्ण होकर पूर्णआहुति दी गई इस महायज्ञ में नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण के कई प्रेरणा दी गई जैसे , नशा मुक्ति,वृक्षारोपण जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण इस प्रकार 24 कुंडली यज्ञ में क्षेत्र की नारी शक्ति की विशेष भूमिका दिखी क्योंकि नारी शक्ति जाग रहीं हैं वहीं मुख्य कथा वाचक ने प्रत्येक दिन प्रज्ञा पुराण सुनाकर पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के जीवन त्याग और समाज में परिवार के महत्व गांव में नगर में आपसी संबंध, समाज के दोष विकारों को छोड़ने को कहा कथा के दौरान गीत संगीत के स्वरों ने पूरे प्रांगण को भक्ति मय बना दिया जिससे ग्रामीणों में 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ की महत्वता से जोड़ा और पुनीत कार्य के प्रति आस्था रुचि बढ़ाई वहीं इस कार्यक्रम के समापन के समय शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली की सभी ग्रामवासियों ने भाव भरी नम आंखों से विदाई दी गई और चार दिवसीय यह महायज्ञ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार चंद्रनगर एवं क्षेत्र वासियों का विशेष संयोग सहभागिता रही |