आज बेलूर मठ की इस पवित्र धरा पर प्रणाम करने आ पाया और उनके शब्द सदैव मेरे कानों में गूंजते हैं जो मैंने पढ़े हैं।तुम केवल साढे तीन हाथ के हाड़ मांस के पुतले नहीं हो, तुम ईश्वर के अंश हो, अमृत के पुत्र हो, अनंत शक्तियों के भंडार हो और अमर आनंद के भागी हो जब भी ये शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं मैं नहीं ऊर्जा से भर जाता हूं और प्रचंड ऊर्जा से काम प्रारंभ करता हूं। आज जिस कक्ष में वो अंतिम समय तक रहे वहां बैठने का सौभाग्य मिला मैं परम शांति और अनंत ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूं
मीडिया सवाल – मामा जी 2024 का लोकसभा चुनाव है बंगाल का मूल मुद्दा क्या होगा…?

जवाब शिवराज सिंह ने कहा – देखिए भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा के चुनाव के लिए जो विकसित भारत का संकल्प यात्रा पूरी होने वाली है आजादी के अमृत काल में, प्रधानमंत्री जी ने जो संकल्प लिया है वह हमारा मूल मंत्र है विकसित भारत का निर्माण उसके कई कदम पूरे हो चुके हैं। तेजी से हमारा देश आगे बढ़ रहा है। हम दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और तीसरी अब हम बनने वाले हैं। तो विकास और जन कल्याण की जो योजनाएं हैं जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है। तो लोकसभा के चुनाव के लिए तो मुद्दा पूरे देश के लिए एक ही रहेगा,कांग्रेस और सिक्किम का कहना है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल के साथ बीजेपी की सेटिंग है और यही कारण है कि बीजेपी दिल्ली में राज कर रही है और तृणमूल पश्चिम बंगाल में? यह भ्रम फैलाने वाले लोग इंडी गठबंधन इनका और संबंध हमारे कैसे नादान हैं। फिर गठबंधन बनाया क्यों था…? ये केवल भ्रम फैलाते हैं।
मीडिया सवाल – एजेंसी को लेकर विरोधियों का कहना है कि प्रताड़ित किया जा रहा है 2024 लोकसभा चुनाव के लिए?
जवाब– केवल कानून अपना काम करता है जो गलत काम करते हैं वो डरते हैं।
संपादक