वीरा राणा ही रहेंगी मध्यप्रदेश की चीफ सेक्रेटरी 6 माह का कार्यकाल बढ़ा

mindnews.org
2 Min Read

6 महीनें का सर्विस एक्सटेंशन (सेवावर्द्धि) मिला हैं जो 1अप्रैल2024 से 30 सितंबर 2024 तक का कार्यकाल बढ़ा दिया गया हैं

न्यूज़ :- भोपाल

मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीनें का एक्सटेंशन मिल गया केंद्र सरकार से जारी आदेश के मुताबिक एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक एक्सटेंशन दिया गया हैं | वीरा राणा अब अगले 6 महीने तक यानी 30 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी उनका इसी महीनें 31 मार्च को रिटायरमेंट होना था जिसके बाद डॉ .मोहन यादव सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए फरवरी महीनें के अंतिम सप्ताह में केंद सरकार को प्रस्ताव भेजा था इसके बाद केंद सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर आदेश जारी कर दिया और वीरा राणा 6 वीं मुख्य सचिव हैं जिन्हें एक्सटेंशन (सेवावृद्धि) मिला हैं श्रीमती राणा से पहले शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीनें का एक्सटेंशन दिया था बैंस के दूसरे एक्सटेंशन का पीरियड 30 नवंबर को पुरा होने के बाद वीरा राणा को मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और अब राणा को भी 31 मार्च 2024 को रिटायरमेंट की जगह पर सेवावृद्धि मिलने से 30 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव रहना होगा |

Share This Article
Share via
Copy link