कलेक्टर ने केन्द्रों पर कार्यकर्ता और सहायिकाओं को समय से पहुंचने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने महिला बाल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा की
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, समस्त परियोजना अधिकारी, समस्त सुपरवाइजर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं सहित एनआरसी, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ईसीसीई, पोषण ट्रैक्टर, बच्चों के स्थिति टीकाकरण एवं आंगनबाड़ियों में मिलने वाले पोषण आहार, मिशन वात्सल्य अंतर्गत कोविड-19, स्पॉन्सरशिप, बाल आर्शीवाद योजना सहित बाल कल्याण समिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में विभागीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को भी बुलाया गया। कलेक्टर ने श्री जी.आर. ने हितग्राहियों से चर्चा की एवं मिलने वाली सुविधाओं की संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के कोई एनआरसी खाली नहीं रहे और आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों एवं आंगनवाड़ी संचालन हेतु समय-सूची जारी करने, सीसीटीव्ही के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी के अपूर्ण भवनों को पूर्ण करने आदि के साथ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बच्चों हेतु वल्नरेविल क्षेत्रों हेतु विशेष कार्य योजना बनाने, बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम देने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर को होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समय से केंद्र में उपस्थित हो और समय से ही जाना सुनिश्चित करें। सभी सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ सप्ताह में एक दिन किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पूरे समय उपस्थित रहकर केंद्र की गतिविधियां देखें।