प्रशासन न्याय दे मजदूरों ने लगाई न्याय के लिए गुहार राजगढ़ पैलस में आए दिन हो रहें हादसे

mindnews.org
4 Min Read

मृतक की पत्नी ने आत्महत्या करने को कहा प्राशासनिक न्याय दे*
*आज राजगढ़ पैलस में मजदूरों ने काम बंद कर न्याय की गुहार लगाई उसी वक्त मृतक की पत्नी ने न्याय ना मिलने पर आत्मा हत्या करने को कहा*
*राजगढ़ महल में मजदूर की मौत के बाद नहीं मिला न्याय जिला प्रशासन को नही ख़बर*

राजगढ़ में मृतक मजदूर के परिजनों ने एक वार फिर लगाई न्याय की गुहार

15 मार्च को पत्थर गिरने से हुआ था मजदूर गम्भीर रूप में घायल

पैसों के आभाव में इलाज करते समय जबलपुर अस्पताल में हुई थी मजदूर कल्लू रैकवार की मौत

मजदूर की मृत्यु हुऐ लगभग 22 दिन हो गए पर ओबेरॉय ग्रुप के आगे जिला प्रशासन नत मस्तक

क्या हैं पूरा यह हैं :- छतरपुर जिले की राजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत राजगढ़ में ओवेरॉय ग्रुप ने राजगढ़ पैलस को लीज में लेकर वहाँ फाइव स्टार होटल बना रहे हैं जिसमें हजारों मजदूर कार्य कर रहें हैं लेकिन वहाँ किसी भी प्रकार का लेवर एक्ट पालन नहीं हैं जिसका कारण वहाँ आए दिन हास्से हो रहे हैं इसी लापरवाही के कारण दिनाँक 15/03/2024 को कालकाप्रसाद उर्फ कल्लू रैकवार हर रोज की तरह मजदूरी करने राजगढ़ पैलस गया था तभी वह ट्रक से मार्बल पत्थर उतारते समय मार्बल की चपेट में आ गया जिससे शरीर के पेट और छाती में गम्भीर चोट आ गई थी तो राजगढ़ पैलस के लोग उसे छतरपुर मिशन अस्पताल ले गए वहाँ से उन्हें तीन पसली टूट जाने की जानकारी लगी और जबलपुर रेफर कर दिया गया इस घटना की जानकारी परिजनों को बाद में दी गई पैलस और कंपनी कर्मचारियों द्वारा इलाज के लिए केबल आश्वासन ही दिया गया जब परिजनों को पता चला कि जबलपुर अस्पताल में ईलाज पैसों के आभव से नहीं हो रहा तो घर गिरवी रख कर और पत्नी ने अपने गहने भी बेच कर पैसे जबलपुर भेजें फिर भी वहाँ अस्पताल में ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने चार लाख रुपये मांगे लेकिन रुपये समय पर ना पहुँचने से और कंपनी द्वारा हाथ खड़े करें देने से मजदूर कालकाप्रसाद उर्फ कल्लू रैकवार की मृत्यु हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने कंपनी का काम बंद करवा कर न्याय की गुहार लगाई वहीँ परिजनों का कहना हैं कि इस संबंध में चंद्रनगर पुलिस चौकी में लिखित सूचना शिखायत दी पर आज मृतक की मृत्यु हुए 22 दिन हो गए लेकिन मजदूर के परिवार को न्याय नहीं मिला जिसके कारण रुष्ट परिजनों ने आज फिर राजगढ़ पैलस का काम बंद करा दिया है वही जब मीडिया ने जब मृतक के परिवार एवं मृतक की पत्नी नौंनीबाई से बात की तो रोते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो बच्चों सहित कर लेंगे आत्महत्या जिसके जिम्मेदार यह पैलस वाले और प्रशासन होगा और यह वी कहा कि मैने अपना घर गिरवी रख दिया हैं रिश्तेदारों ने भी इलाज में मदद की पर आज कुछ भी नहीं यहाँ अब बस सरकार एवं प्रशासन ही न्याय दिलाएगा यही आशा है
मृतक परिजनों की मांग हैं
मृतक कालकाप्रसाद उर्फ कल्लू रैकवार परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करता था पर अब वह नहीं रहे जिससे पूरा परिवार लाचार की स्थिति में आ गया हमारी मांग हैं कि परिवार के सदस्य को ओबेरॉय ग्रुप कंपनी में स्थाई नोकरी एवं लड़की के विवाह के लिए मदद कर दे यही हमारी मांग है

छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जी आर :-इन सम्बंध में कोई लिखित आवेदन नहीं आया हैं यदि आवेदन आएगा तो कार्यवाही करेंगे …
राजनगर एस.डी.एम. प्रखर सिंह आई.ए.एस.
इस मामले की जानकारी के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजकर जाँच कराते हैं

Share This Article
Share via
Copy link