मैहर मां शारदा प्रबंध समिति में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जहा एक ओर मैहर जिले की कलेक्टर रानी बाटड़ जी के द्वारा हर विषय को लेकर ठोस कदम उठाया जाता है वही एक और मां शारदा प्रबंध समिति के कुछ कर्मचारी एवं प्रभारी मैहर कलेक्टर के आंखों में धूल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ते मामला अभी हाली का है मां शारदा प्रबंध समिति में पदस्थ उपयंत्री सीबी पटेल द्वारा खेल खेला जा रहा है जो की समझ से परे है की एक ही प्रभारी को बार-बार पैसे की इनकम होने वाली जगह का ही प्रभार क्यों दिया जाता है और वहीं दूसरी ओर सीबी पटेल जिस जिस जगह के प्रभारी है वहां पर उन्हीं के इशारों पर चलने वाले कर्मचारी निरंतर ड्यूटी कर रहे हैं उनकी ड्यूटी ना अतिक्रमण में लगाई जाती है और ना ही किसी और जगह पर सिर्फ वही जगह लगाई जाती है जहां पर इनकम का स्रोत है इस पर सवाल यह उठता है कि क्या सीबी पटेल की मिली भगत से इन कर्मचारियों की ड्यूटी वहां लगाई जाती है जिस जगह के प्रभारी सीबी पटेल हैं और जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि मंदिर समिति में कई ऐसे प्रभारी है जिनकी ड्यूटी कई सालों से एक ही प्रभार पर है तो क्या इन कर्मचारियों एवं प्रभारी के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को गलत जानकारी दी जाती है यह सोचनीय विषय हैं।