प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात

mindnews.org
2 Min Read

जिलेभर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया

ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में 29 फरवरी 2024 को विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश में लगभग 1700 करोड़ के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। जिसमें छतरपुर जिले को भी विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें मिली।
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन को सुना गया।


विधानसभा स्तर पर महाराजपुर, राजनगर, बिजावर, चंदला, छतरपुर को लगभग 15-15 करोड़ रूपये और लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में लगभग 8 करोड़ एवं दमोह अंतर्गत जिले में लगभग 7 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है। छतरपुर जिले के निकाय एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही छतरपुर शहर के किशोर सागर तालाब रोड स्थित ऑडिटोरियम हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, विधायक छतरपुर ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष विकेन्द्र वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।

Share This Article
Share via
Copy link