न्यूज़ :- पन्ना
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर गुरूवार को शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष यादव और नगर पालिका परिषद पन्ना की उपाध्यक्ष आशा गुप्ता द्वारा दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहित कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में अधिवक्ता विनोद तिवारी ने दिव्यांग छात्रों को महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों व उपयोगी जानकारियों के बारे में अवगत कराया। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांग छात्रों को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। डीपीसी अजय कुमार गुप्ता ने विश्व दिव्यांग दिवस के संबंध में प्रतिवेदन और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। सहभोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ-साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शाहनगर की दिव्यांग छात्रा चंचल राजपूत द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य ने सभी उपस्थिजनों का मन मोह लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सभी प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को एक जोड़ी लोवर, टी-शर्ट भी भेंट किया गया। संदीप जैन और एम.एल. विश्वकर्मा ने अव्वल दिव्यांग बच्चों को उपहार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. मिश्रा, सहायक परियोजना समन्वयक सत्येन्द्र प्रताप सिंह, गोविन्द तिवारी, राणा प्रताप सिंह और सहायक यंत्री अरविन्द सिंह गौर, प्रोग्रामर पियूष रंजन श्रीवास्तव, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी गर्ग, क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, जगदीश जड़िया, सुरेन्द्र सिंह, शरद श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, बालमुकुन्द रैकवार, संतोष जड़िया तथा सभी विकासखण्ड के बीएसी, एमआरसी, सीएसी व पीटीआई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शासकीय हाईस्कूल कुंजवन के प्राचार्य प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।