टीकमगढ़ जिले में जीत -हार का दांव पेंच लगाते 19 जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा

mindnews.org
2 Min Read

पुलिस ने जुआ खेलते 19 आरोपी पकड़कर 32,78,200 रुपए का कुल मशरूका किया जप्त

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखी गई हैं वही पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब, आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं।इसी क्रम में थाना पलेरा पुलिस द्वारा 7 फरवरी को कार्यवाही की गई।

थाना पलेरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के पलेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीगढ़ मोहल्ला में टीकमगढ़ जिले एवं जिले से बाहर तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। जुआरियों की संख्या अधिक होने से पुलिस लाइन टीकमगढ़ से पुलिस बल प्राप्त कर उक्त मुखविर के बताएं स्थान पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई। जिससे मौके पर 1,40,210 रुपए नगद 6 फोर-व्हीलर वाहन एवं 6 टू-व्हीलर वाहन कीमती लगभग 30,75,000 रुपए एवं 17 मोबाइल कीमती लगभग 63,000 कुल मसरूका 32,78210 रुपए का जप्त किया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Share This Article
Share via
Copy link