जिला पन्ना के देवेंद्रनगर – सलेहा रोड पर जगह-जगह एयरटेल फाइवर केबल के ठेकेदारों ने खोदे गढ्ढे हो सकती हैं कोई दुर्घटना

mindnews.org
1 Min Read

ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही से खुलेआम रोड पर पड़े गड्ढे रात में हो सकता है हादसा


वहीं स्थानीय प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
पन्ना जिले से जुड़े नगर देवेंद्रनगर में नगर वासियों ने जताई नाराजगी
नगर वासियों का कहना है कि नगर में एयरटेल फाइबर केबल के ठेकेदार द्वारा नगर में केबिल डालने के लिए कई गढ्ढे खोदे गए हैं और नगर मे एक दो जगह तो लगभग 10 से 15 फुट के गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं लोगों के घरों के सामने जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी कई बार गिरते – गिरते बचे हैं और सड़क से निकलने वाले भी लोग हादसा का शिकार हो सकते हैं वहीं ना तो ठेकेदार द्वारा सेफ्टी बेरीकेट लगाए गए हैं वहीं ठेकेदार के द्वारा पानी की सप्लाई भी तोड़ डाली है जिससे 4 दिनों से वार्ड के लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है और परेशान है लोग कह करें कि स्थानीय प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं दे रहे है वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गढ्ढो को बंद करवाया जाए और नल सप्लाई चालू कराया जाए जिससे जल व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके

Share This Article
Share via
Copy link