जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

mindnews.org
2 Min Read

सदस्यों ने लगाए जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री पर भ्रष्टाचार करने के आरोप

सदस्यों ने कहा अध्यक्ष के क्षेत्र के अलावा नही हुए कही कार्य

सदस्यों ने अध्यक्ष के क्षेत्र में हुए कार्यो की जांच करने की कही बात

छतरपुर। गुरुवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में सदस्यों की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सदस्यों के द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया है। वही जिला पंचायत के बाहर खड़े होकर सदस्यों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं।
सदस्यों ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को इसलिए चुना था कि वह अपने क्षेत्र में विकास कर सकें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा सके, लेकिन सदस्यों को राशि ना मिल पाने के कारण वह कार्य करने में असमर्थ है। सदस्यों ने बताया कि बैठकों में हर सदस्य के प्रस्ताव ले लिए जाते हैं, लेकिन कार्य सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री के क्षेत्र में ही होता है। बाकी अन्य सदस्यों के क्षेत्र में सदस्य एक हेड पंप भी नहीं लगा पा रहे हैं। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सदस्यों के प्रस्ताव एक तरफ रखकर अध्यक्ष अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लगभग 5 करोड रुपए के कार्य अध्यक्ष के द्वारा अपने क्षेत्र में कराए गए हैं। जिन कार्यो की जांच को लेकर सदस्यों ने मांग उठाई है। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि हर बार बैठक में प्रस्ताव लिए जाते हैं और सदस्यों को गुमराह करके अध्यक्ष के द्वारा पैसों का दुरप्रयोग अपने क्षेत्र में किया जाता है। बताने की जब से जिला पंचायत अध्यक्ष विद्यार्थी बनी है तभी से लगातार सुर्खियों में बनी रहती है सदस्यों के द्वारा बैठकों का बहिष्कार किया जाता है और उनका आप रहता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा उन्हें राशि नहीं दी जा रही है। जिस कारण से वह अपने क्षेत्र में कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं।

Share This Article
Share via
Copy link