छतरपुर जिले के प्राधिकृत पत्रकारों ने वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

mindnews.org
2 Min Read

जिले के 12डी फॉर्म भरने वाले मीडिया प्रतिनिधियों ने किया मतदान

सेल्फी लेकर 26 अप्रैल को मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

मतदान दिवस के कव्हरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की मिली सुविधा

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत दूसरे चरण में छतरपुर जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार चुनाव में मतदान दिवस के कव्हरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) से वोट करने की सुविधा मिली है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले के ऐसे प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि जो 26 अप्रैल 2024 मतदान दिवस के कव्हरेज में शामिल रहेंगे। उन्होंने फॉर्म 12डी भरकर पहले ही शनिवार को राजनगर विधानसभा स्तर पर बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर पहुंचकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सुविधा का लाभ उठाया। शेष रह गए मीडिया प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट से 22 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 5 बजे तक मतदान कर सकते हैं। छतरपुर विधानसभा स्तर पर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में कक्ष क्रमांक 5 वही राजनगर में एसडीएम कार्यालय में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर पर मीडिया प्रतिनिधियों ने पहुंचकर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। साथ ही वोट डालने के पश्चात सेल्फी लेकर जिले के सभी मतदाताओं को 26 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की

Share This Article
Share via
Copy link