गैस सिलेंडर से लोड ट्रक में लगी आग ,400 सिलेंडर एक के बाद एक हुए कई धमाके

mindnews.org
3 Min Read

11 गाँव की बिजली हुई गुल्ल आप पास के खेतों में भी लगी आग कई बीघा फसलें हुई जलकर ख़ाक

न्यूज़ :- मुरादाबाद
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद काशीपुर हाइवे पर हुए धमाके से पूरा क्षेत्र दहला दरअसर शनिवार को जब गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई जिसे पीछे के ट्रक चालक ने चालक को बताया कि ट्रक में आग लग गई तो ट्रक ड्राइवल ने ट्रक को रोक गन्ना के ठेले वाले से पानी लेकर बुझाने का प्रयास की पर आग और तीव्र हो गई जिसको देख गन्ना ठेलेवाला और चालक वहाँ से भाग गए पर ट्रक में एलपीजी गैस सिलेंडर आग की लपेट में आ गए फिर शरू हुआ धमाकों के सिलसिला एक के बाद एक गैस सिलेंडर बम धमाके की तरह फटने लगें और धमाके से आप पास के गांव गुलड़िया मुराद सिढावली सहित पूरा इलाका दहल उठा सूचना मिलने ही भोजपुर पुलिस और दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुँची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया पर गैस सिलेंडर में गैस होने की आशंका और रह रहकर हो रहें धमाकों से टीम की हिम्मत पास जाने की नहीं हो रहीं थीं हादसे की वजह से पुलिस ने तत्काल हाइवे रॉड को दोनों तरफ से सील कर दिया जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी और दोपहर में तेज धूप में लोग अपने अपने वाहनों के साथ सड़क पर रास्ता खुलने का इंतजार में खड़े रहे वहीँ इस तरह के जाम में बच्चों में भारी दिक्कत का सामना दिखाई दिया थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को किसी तरह से साफ किया गया
वही जब मीडिया ने देहात पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा से बात की तो उन्होंने घटना तकरीबन दोपहर एक कि बताई जिसको पूरी तरह काबू कर लिया गया है ट्रक चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया था पर वह सफल नहीं हुए तो वहाँ से भाग गए और यह घटना हो गई पर पुलिस और दमकर दल ने पूरी तरह काबू में कर लिया हैं राहत की बात यह हैं की इस पूरी घटना में कोई जन हानि नहीं हुईं ll
संपादक
मनीष खटीक
हिंदी माइन्ड न्यूज़ समाचार पत्र
जिला ब्यूरो चीफ पॉईंट मीडिया न्यूज़ भोपाल*
वक्त की ख़बर
9131394566

Share This Article
Share via
Copy link