गांव के बच्चे ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया कि प्रदेश मिला चौथा स्थान

mindnews.org
3 Min Read

सी.एम.राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर के छात्र राहुल विश्वकर्मा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिला सम्मान

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले अंतर्गत राजनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चंद्रनगर गांव के निवासी राहुल विश्वकर्मा पिता पुष्पेंद विश्वकर्मा ने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया कि वह मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में चौथा स्थान पाया जिसकी प्रशंसा चंद्रनगर गांव में की जा रही हैं आपको बता दें कि
विगत दिवस स्टार प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत स्किल एक्सपो कौशल प्रदर्शनी का आयोजन जिला स्तर पर किया गया था जिसमें सी.एम.राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर के आई.टी. ट्रेड के छात्र राहुल विश्वकर्मा ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया था उसी के परिणाम स्वरूप राहुल विश्वकर्मा को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका राज्य स्तर पर भी मिला जिसमें उसने राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी प्रतियोगिता भोपाल में भाग लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया साथ ही ₹7000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी भी प्राप्त की राहुल की सफलता में उसके मार्गदर्शन एवं शिक्षक श्री हिमांशु जैन की विशेष भूमिका रही
जब इस संबंध में राहुल के पिता पुष्पेंद विश्वकर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही टेक्निकल एक्ट्रेस में रुचि रखता रहा जिसको विद्यालय के शिक्षक गुरुजनों ने एक सफल बनाने में उसकी इच्छा शक्ति को बढ़ावा दिया और उस ने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया कि अगर कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल चलता है तो वह हलवेट केवल पुलिस के डर से एवं चालान से बचने के लिए लगाता है लेकिन राहुल के प्रोजेक्ट अनुसार हेलमेट पहनने के बाद ही मोटर साइकिल चालू होंगी नहीं तो वह मोटर साइकिल नहीं चलेंगी इस तरह से सड़क दुर्घटना को रोकने में काफी मदद मिलेगी वहीं विद्यालय स्तर की मुख्य चयन समिति में श्री धीरेंद्र त्रिपाठी, श्री पी.एस. बघेल, श्री आर.के. पटना, श्रीमती गीता समारी, एवं श्रीमती रेनिका चौरसिया ने भी खुशी जताई है ।

इनका क्या कहना हैं –

विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार रेजा जी ने बताया कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

Share This Article
Share via
Copy link