गरीबों के मुँह का निवाला हुआ चोरीशासकीय उचित मूल्य दुकान से 14 क्वांटल गेहूँ ,एवं 49 कि.लों.शक्कर 4 बोरी चावल हुआ चोरी

mindnews.org
1 Min Read

छतरपुर जिले के सटई तहसील अंतर्गत ग्राम सलैया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखा हुआ दुकान का ताला तोड़कर अनाज चोरी होगा गया जिसकी पुष्टि लिखित सूचना सटई थाना को दी एवं वही ग्राम के पंचों के बीच पंचनामा से भी गई उसमें बताया गया हैं कि शा. उचित मूल्य की दुकान में रखा 14 क्वांटल गेहूँ व 49 किलोग्राम शक्कर ,4 बोरी चावल स्टॉक में कम पाया गया जिससे यह माना गया कि खाद्यान चोरी हो गया हैं आखिर चोरियों की घटना गरीबों के निवाले पर ही क्यों होती हैं अगर चोरी हो गई हैं तो उक्त खाद्यान्न जिन हितग्राहियों के लिए आया था तो उन्हें अब कैसे मिलेगा यह वहाँ के हितग्राहियों के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है अब देखना यह हैं कि चोरी किसकी लापरवाही से हुई ||
वृहताकार सहकारी समिति वरद्वाहा प्रबंधन संतोष रावत का कहना है कि इस घटना के संबंध में सटई थाना में लिखित शिकायत की है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं |

Share This Article
Share via
Copy link