खजुराहो में धूमधाम से मनाई गई रामनवमीं नगर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

mindnews.org
2 Min Read

खजुराहो-विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान राम का प्रगतोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया,इस आयोजन में नंदी चौराहे स्थित धार्मिक स्थल पर हवन-पूजन के सुंदरकांड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ,इसके बाद धार्मिक आयोजन में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें भगवान रामलला की झांकी के साथ डी.जे.पर अलग अलग समूह में नृत्य करते रामभक्तों की टोली चल रही थी,वहीं मोटरसाइकिल पर धर्मध्वज फहराते हुए रामभक्तों के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो रहा था शोभायात्रा की शुरुआत पश्चिमी मंदिर समूह प्रांगण स्थित मतंगेश्वर मंदिर के प्रमुख द्वार से प्रारंभ होकर ललगुवां,मंजूरनगर, विद्याधर कालौनी,पुरानी-बस्ती सहित नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई,शोभायात्रा का नगर में खजुराहो व्यापारी संघ,यशोवर्मन टैक्सी चालक यूनियन,सकल जैन समाज सहित अन्य स्थलों पर भव्य स्वागत दिया गया, रामभक्तों ने उत्साह के साथ गगनभेदी जयकारे लगाए,शोभायात्रा में न.प.अध्यक्ष-पप्पू अवस्थी,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-आशाराम पाल,पार्षद-गौरव सिंह बघेल,नीतेश द्विवेदी,राजीव वाजपेयी,एड.श्यामबाबू त्रिवेदी,सुधीर शर्मा,गोलू यादव,दिनेश गौतम,अवधेश तिवारी,लकी गौतम,राजकुमार गंगेले,एड. वीरेन्द्र तिवारी,संजीव शुक्ला,रामराजा अरजरिया,गोपाल गौतम,परशुराम तिवारी,आनंद चतुर्वेदी खजुराहो व्यापारी संघ की ओर से नरेश सोनी,गौरव अग्रवाल,परमेन्द्र अग्रवाल,कपिल सिंह बुन्देला,रजत अग्रवाल,रिंकू गुप्ता,पिंटू असाटी सहित अन्य व्यापारियों ने शोभायात्रा और रामभक्तों का भव्य स्वागत किया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल रहे।
आयोजन में सी.एम. ओ.नगर परिषद-बसंत चतुर्वेदी की सराहनीय पहल,शोभायात्रा आगे आगे ट्रेक्टर टैंकर से पानी का छिड़काव किया और पीछे पीछे स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वागत के दौरान कचरे की सफाई कर स्वचछता वाहनों से कचरा उठवाया जा रहा जिसकी सभी ने सराहना की।

Share This Article
Share via
Copy link