केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

mindnews.org
2 Min Read

जिले में निकाली गई केन-बेतवा जल कलश यात्रा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ, मां नर्मदा के जल को कलश में प्रवाहित कर किया। इसी के साथ कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में केन बेतवा कलश यात्राएं निकाली गई और भोपाल से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यह कलश यात्राएं 13 मार्च तक निकाली जाएगी। जिले के राजनगर, बिजावर, नौगांव, छतरपुर, लवकुशनगर व गौरीहार सहित अन्य जगह कलश यात्राएं निकाली गई। कलश यात्राएं परियोजना से लाभान्वित ग्रामों में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे शरीर की रक्त वाहिनियों की तरह नदियां इस धरती को जीवंत रखती हैं। उन्होंने गर्व करते हुए कहा की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। केन और बेतवा के बहते हुए जल का उपयोग बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने सपना देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा करके दिखाया। यह दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से ही संभव हो सका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की नदी जोड़ो परियोजना हर घर जल की कल्पना साकार करेगी। केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से ना केवल पेयजल और सिंचाई की सुविधा मिलेगी बल्कि बिजली का भी भरपूर उत्पादन होगा।

Share This Article
Share via
Copy link