कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक की

mindnews.org
2 Min Read

राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने पटवारियों को ओलावृष्टि सर्वे कार्य को फील्ड पर ही जाकर करने के निर्देश दिए

बिजावर तहसील टीम के कार्य की कलेक्टर ने की सराहना

कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष से व्ही.सी. के माध्यम से राजस्व महाअभियान की प्रगति के संबंध में तहसीलवार राजस्व अधिकारियों से समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि ईकेवायसी कार्य को पूर्ण करने के लिए जनपद सीईओ, सचिव, जीआरएस एवं सेल्समेन के साथ बैठक करें। कलेक्टर श्री जी.आर. ने ओलावृष्टि के संबंध में सर्वे कार्य को तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी फील्ड पर जाकर ही सर्वे करें। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। सर्वे उपरांत नुकसान के अनुरूप नियमानुसार कृषकों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि संबंधित रीडर से प्रमुखता से कार्य कराएं एवं उनके कार्य को देखें। साथ ही गिरदावरी का मौके पर जाकर कुछ स्थानों पर क्रास चेक करें। कलेक्टर ने तहसीलवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए घुवारा, छतरपुर एवं राजनगर को प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही बिजावर तहसील में 60 दिवस से अधिक के प्रकरणों को शतप्रतिशत निराकरण करने के लिए बिजावर तहसील की पूरी टीम के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। कलेक्टर ने एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी तहसीलदार बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाए। उन्होंने चंदला तहसीलदार को व्ही.सी. में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Share via
Copy link